SOG की निलंबित ASP दिव्या जेल में किताबों के सहारे बिता रही समय, आज जमानत पर होगी सुनवाई
अजमेर। दवा कम्पनी के मालिक को नशीली दवाओं के मामले में राहत देने की एवज में दो करोड़ रुपए की रिश्वत राशि मांगनेवाली निलंबित एडिशनल एसपी अजमेर के सेंट्रल जेल की महिला बंदी गृह में बंद है। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद सेवह जेल में ही है। जेल में सामान्य महिला बंदियों के साथ खड़े वह नजर आई। वहीं जेल में किताबों के सहारे उनका समय निकल रहा है।
जेल के सूत्रों की मानें तो निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को जेल के महिला बंदी गृह में रखा गया है। वह जब से यहां आई हैं, तब से ना के बराबर ही किसी से बात करती हैं। दिव्या अपने साथ किताबें लेकर आई, उन्हीं में व्यस्त रहती है। वहीं जहां तक खाने की बात है तो दिव्या मित्तल जेल मेनुअल के अनुसार मिलने वाला खाना खा रही है।
जमानत पर आज होगी सुनवाई
दिव्या मित्तल की जमानत याचिका की अर्जी उनके वकील प्रीतम सिंह सोनी ने एसीबी के विशेष न्यायालय में लगाई थी। जिस पर विशिष्ट न्यायाधीश संदीप कुमार शर्मा ने सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया था। इस अर्जी पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश अपना फैसला सुनाएंगे।