For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

संजीवनी मामले में SOG ने 11 नए मामले किए दर्ज, जल्द पूरी होगी जांच

12:28 PM Mar 30, 2023 IST | Jyoti sharma
संजीवनी मामले में sog ने 11 नए मामले किए दर्ज  जल्द पूरी होगी जांच

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ एसओजी ने अब तक 28 मामले दर्ज किए हैं। बीते बुधवार को एसओजी ने अलग-अलग संचालकों के खिलाफ 11 मामले दर्ज किए। इन मामलों को दर्ज कर एसओजी इसकी जांच कर रही है, जो लगभग पूरी होने की कगार पर है। सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए कहा था कि जांच पूरी होने के डर से शेखावत घबरा गए हैं। इसलिए उन्होंने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Advertisement

संजीवनी के पीड़ितों को गहलोत का भरोसा

बता दें कि संजीवनी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के जिन लोगों के पैसे डूब गए हैं। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की और अपनी व्यथा उन्हें सुनाई। इसके बाद अशोक गहलोत ने दोषियों को सजा दिलवाने के साथ ही उनके डूबे हुए पैसे वापस लौटाने का भी आश्वासन दिया है।

पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी शेखावत द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में सुनवाई की थी। जिसमें अशोक गहलोत को समन भेजने पर रोक लगाई थी। शेखावत ने गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है, उनका कहना है कि अशोक गहलोत उनका बार-बार नाम लेकर झूठे आरोप लगा रहे हैं जिनसे उनकी प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचा है।

अब तक 28 मामले दर्ज

संजीवनी मामले की जांच सीएम ने एसओजी को सौंपी है। इसके बाद अब तक एसओजी ने 28 केस दर्ज किए हैं और जांच कर रही है कल ही जोधपुर से अलग-अलग संचालकों के खिलाफ 11 मामले और दर्ज किए गए हैं। जिससे इस साफ पता चलता है कि इस घोटाले की जड़ें बहुत गहरी जमीं हुई हैं।

.