बजट से पहले बोले मंत्री टीकाराम जूली, कहा- प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा
अलवर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार 10वां ऐतिहासिक बजट पेश करेंगे। इसी के साथ ही सीएम गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कल पेश होने जा रहा बजट नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। मंत्री जूली ने कहा कि वित्त मंत्री के तौर पर सीएम अशोक गहलोत ऐतिहासिक बजट पेश करेंगे। प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए समर्पित यह बजट जहां आमजन को राहत देगा। वहीं अब तक के पेश हुए बजट के सामने नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि बचत, राहत और बढ़त की थीम पर पेश होने वाला यह बजट जहां आम आदमी के उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। वहीं युवा विकास पर मुख्यतः केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा हित पर हर स्तर पर प्राथमिक रूप से बारीकी से कार्य कर युवाओं सहित सभी वर्गों को विशेष तरजीह दी जाएगी। समर्थ, सशक्त एंव विकसित राजस्थान के ध्येय को ध्यान में रखकर आमजन के लिए समर्पित यह बजट राज्य के विकास के लिए नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के कल्याण के लक्ष्य को सर्वोपरि रख बनाया गया यह ऐतिहासिक बजट खुशहाली के द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व और कुशल प्रबंधन की ना केवल प्रदेश बल्कि देश में सराहना की गई है। वैश्विक महामारी कोरोना में गहलोत की रीति-नीतियों को जहां जनता ने सराहा वहीं केन्द्र सरकार ने भी उनके ऐतिहासिक निर्णयों की तारीफों के पुल बांधे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की दिशा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना जैसा नवाचार जहां मील का पत्थर साबित हुआ वही कोई भूखा ना सोये के ध्येय को पूर्ण करने के लिए इंदिरा गांधी रसोई योजना प्रदेश की जनता को संबल देने में अहम साबित हुई। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओपीएस जैसा नायाब तोहफा व बेरोजगारों को रोजगार भत्ता जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रखने जैसा ऐतिहासिक कदम राज्य सरकार की उपलब्धियों में शामिल है।