For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Smoking: कैंसर के अलावा कोरोना का भी खतरा पैदा करती तम्बाकू और ई-सिगरेट

03:06 PM Feb 11, 2023 IST | Prasidhi
smoking  कैंसर के अलावा कोरोना का भी खतरा पैदा करती तम्बाकू और ई सिगरेट

Smoking: स्मोकिंग हो या इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट दोनों ही सेहत के लिए हानीकारक हैं। लेकिन हाल ही में एक स्टडी में सामने आया है कि, अगर आप हेल्दी भी है लेकिन स्मोक करते हैं तो आपके शरीर में कोरोना के गंभीर लक्षण पैदा हो सकते हैं। जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर मेडिसिन में पब्लिश इस स्टडी के मुताबिक, स्मोकिंग की वजह से आपके शरीर के कई अंगो में सूजन आ सकती है। जिसकी वजह से कोविड-19 के संक्रमण के बाद दिल से जुड़ी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। इस पर कैलिफोर्निया में एक स्टडी हुई है आइए जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट।

Advertisement

रिपोर्ट में आया ये सामने

Smoking: स्टडी के लीड ऑथर और अमेरिका बेस्ड कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. थियोडोरस केलेसिडिस का कहना है कि, स्मोकिंग स्वास्थ के लिए घाटक तो है ही इसके चलते सेहत को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा सकता है। वो आगे कहते हैं कि, स्मोकिंग को शरीर की कई बीमारियों की वजह बताया गया है। लेकिन स्मोकिंग के चलते कोरोना होने की कोई भी स्टडी अभी तक सामने नहीं आई थी। यह काफी दिलचस्प और एक नई खोज है कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रमुख प्रोटीन के स्तर को बदल देता है और इसका इस्तेमाल वायरस को दोहराने के लिए करता है।

Smoking: ये है स्मोकिंग से होने वाली बीमारियां

45 नॉन-स्मोकर्स, 30 इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट वेपर्स और 29 स्मोकिंग (तंबाकू) करने वालों से महामारी से पहले इकट्ठे किए गए प्लाज्मा की जांच में, शोधकर्ताओं ने जरूरी प्रोटीन के लेवल को मापा, जो वायरस SARS-CoV-2 को वापस लाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इस प्रोटीन में ACE2, फ्यूरिन, Ang II, Ang 1-7, IL-6R, sCD163 और L-selectin शामिल हैं. बाद के तीन प्रोटीन ADAM17 नाम के प्रोटीन से कोशिकाओं में नियंत्रित होते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि तंबाकू स्मोकिंग या इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीने वाले हेल्दी युवाओं के प्लाज्मा में स्मोकिंग नहीं करने वालों के प्लाज्मा के मुकाबले फ्यूरिन, sCD163 और L-selectin का लेवल ज्यादा पाया गया।

.