होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

गहलोत देंगे बड़ी सौगात, आज से मिलेंगे स्मार्ट फोन… 5 प्रोसेस पूरा करते ही 10 मिनट में मिल जाएगा फोन

राजधानी में आज से सरकार की ओर से बनाए छह सेंटर्स पर मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे।
07:51 AM Aug 10, 2023 IST | Anil Prajapat
Indira Gandhi Smartphone Scheme

Indira Gandhi Smartphone Scheme : जयपुर। राजधानी में आज से सरकार की ओर से बनाए छह सेंटर्स पर मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा जिलेभर में पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 शिविर भी लगाए जाएंगे। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में करेंगे। जिन लाभार्थियों को गुरुवार को फोन दिए जाएंगे उनको उस कैंप से जुड़ा जरूरी मेसेज बुधवार शाम तक भेज दिया गया। जिन लाभार्थियों का प्रथम चरण में मोबाइल के लिए नाम आया है, उनको भी इससे जुड़ा मेसेज भेज दिया गया है। 

गौरतलब है कि पांच चरणों में फोन दिए जाएंगे। इधर सेंटर पर पहुंचने के बाद लाभार्थी को पांच प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा, जिसमें उसे 10 से 15 मिनट का समय लगेगा। लाभार्थियों को शिविर में जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन साथ लाना जरूरी होगा। सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को साथ में आईडी कार्ड/ एनरोलमेंट कार्ड तथा विधवा नारी को पीपीओ साथ लाना होगा।

जयपुर में 6 जगह लगेंगे शिविर 

 क्षेत्र स्थान 

नगर निगम हेरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार

नगर निगम हेरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल

नगर निगम हेरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क

नगर निगम हेरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन,राजपार्क

नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय

नगर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर

प्रथम चरण में इन्हें मिलेंगे स्मार्टफोन 

-सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं।

-उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राएं।

-विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं।

-वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया।

-वर्ष 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 कार्यदिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया।

ऐसे करें पात्रता की जांच

योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण संबंधित जानकारी जनसूचना पोर्टल और टोल फ्री नंबर 181 पर ली जा सकती है। इसके अलावा लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच जनसूचना पोर्टल और ई-मित्र प्लस मशीन के जरिए भी करवा सकता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाने की बजट में घोषणा की थी।

इनका कहना है

एसीएम 2 जयपुर के सी गौरव बांकावात ने कहा कि हमने कैंप पर पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा जो तकनीकी समस्याएं आ रहीं थीं, उनको ड्राई रन में हल कर लिया है। सेंटर पर पहुंचने वाली प्रत्येक लाभार्थी को पांच प्रोसेस के अंदर मात्र 10-12 मिनट में फोन दिया जाएगा। जिन लाभार्थियों को मैसेज भेजा गया है उन्ही को कैंप के अंदर दस्तावेज लेकर आना है। वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार का कहना है कि सीएम की ओर से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज किया जाएगा। जहां उनके हाथों से चयनित लाभार्थियों को मोबाइल के साथ डेटा प्लान वाली सिम दी जाएगी। मोबाइल वितरण के लिए चिह्नित लाभार्थियों को मैसेज एवं फोन कॉल द्वारा शिविरों में आमंत्रित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में OBC को 27 फीसदी आरक्षण, चुनाव से पहले CM गहलोत ने फिर खेला बड़ा दांव

Next Article