For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कोहरे के कारण एक्सप्रेस वे से गिरी स्लीपर बस, एक बच्चे सहित 3 की मौत

10:52 AM Jan 09, 2023 IST | Supriya Sarkaar
कोहरे के कारण एक्सप्रेस वे से गिरी स्लीपर बस  एक बच्चे सहित 3 की मौत

कन्नौज। उत्तरप्रदेश में कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के नीचे गिर गई। इस हादसे में बस सवार एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

Advertisement

(Also Read- ममता हुई शर्मशार! मां ने अपने ही 4 महीने के बच्चे को फावड़े से काट डाला)

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह बस आनंद विहार से सुल्तानपुर जा रही थी। इस दौरान रविवार को देर रात ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच बस बेकाबू हो गई और एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। इस हादसे में रायबरेली की रहने वाली 50 वर्षीय अनीता बाजपेई, 25 वर्षीय संजना और 11 वर्षीय देवांश की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद बस में सवार बाकी लोगों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

(Also Read- MDS यूनिवर्सिटी की स्टूडेंटस की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में छात्रा की मौत, दो घायल)

.