SL vs AUS : एलबीडब्ल्यू आउट होने पर भड़के David Warner, पैड पर मारा बल्ला, अंपायर को दीं गालियां, देखें Video
SL vs AUS World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तेज शुरुआत की। लेकिन चौथे ओवर में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया। दिलशान मदुशंका की गेंद पर अंपायर जोएल विल्सन ने डेविड वॉर्नर को एलबीडब्लू करार दिया। डीआरएस में ऑनफील्ड कॉल होने की वजह से रिव्यू तो बच गया लेकिन वॉर्नर को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
यह खबर भी पढ़ें:- IND vs PAK : बाबर के आउट होते ही गुस्से में लाल हो गया नन्हा फैन, घरवालों के सामने तोड़ डाला टीवी
अंपायर पर भड़के डेविड वॉर्नर
इस फैसले के बाद डेविड वॉर्नर अंपायर के ऊपर भड़क गए। इससे पहले उन्होंने गुस्से में अपने पैड पर बल्ला मारा। इसके बाद अंपायर की तरफ देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। श्रीलंका के दिलशान मुदुशंका की गेंद उतनी उछाल नहीं ली जितनी वार्नर ने उम्मीद की थी। इसी कारण से वह उनके बल्ले के पास से निकलर कर डायरेक्ट पैड से टकरा गई। लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर निकल रही थी, लेकिन अपील पर अंपायर जोएल विल्सन ने आउट दे दिया।
डेविड वॉर्नर की कट सकती है फीस
साइमन डूल ने कहा, डेविड वॉर्नर की मैच फीस कट सकती है, अगर ऐसा नहीं होता है तो कुछ गड़बड़ है। जिस प्रकार से वह पीछे मुड़ कर जोएल विल्सन को गाली दी है, ऐसा लगता है कि वहां कुछ मैच फीस कटेगी। इस प्रकार की चीजें मुझे वास्तव में परेशान करती है, रिप्ले में आप साफ देख सकते है कि गेंद स्टंम्स को हिट कर रहा है। अगर गेंद स्टंप्स से टकराती है, तो वह आउट है, अंपायर को अपशब्द नहीं कहें। वो इसे वास्तविक समय में देख रहे हैं। जब मैंने इसे लाइव देखा तो मैंने सोचा कि हां, आउट है।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 35.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
श्रीलंका टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।