होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बिहार में जहरीली शराब ने फिर मचाया कहर , 8 लोगों की मौत, 6 की गई आंखों की रोशनी

06:08 PM Jan 23, 2023 IST | Sanjay Raiswal

सीवान। बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर मचाया है। सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से एक मौत हुई है। वहीं जहरीली शराब पीने के बाद 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। जहरीली शराब के अधिकतर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं।

वहीं एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब बनाने के लिए कोलकाता से सेनिटाइजर बनाने के नाम पर स्प्रिट मंगाई गई थी। यह 18 जनवरी को मुजफ्फरपुर के ट्रांसपोर्टर के माध्यम से लाई गई थी। उसी स्प्रिट से यह शराब बनी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीवान के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव और भोपतपुर गांव के अधिकतर मामले है। यहां पर रविवार शाम को अचानक एक-एक करके मरीज सदर अस्पताल आने लगे। देर शाम अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रात में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं सोमवार सुबह से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 8 से ज्यादा है।

जहरीली शराब पीने से इन लोगों की हुई मौत…

जहरीली शराब से मरने वाले में सुरेंद्र रावत (30), घुरेधर मांझी (37),जितेंद्र मांझी (18), नरेश रावत (42), राजेश रावत (25), राजू मांझी (35), जनकदेव रावत (30) और नारायण साह(55) है।

फिलहाल, जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हालत गंभीर है। सीवान में 2 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 12 लोगों को रेफर किया गया है। 3 लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर और 9 लोगों को पटना लाया गया है।

प्रशासन ने कुछ भी कहने से किया इनकार…

इधर, सीवान डीम अमित कुमार पांडे का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है। घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

छपरा में 41 दिन पहले हुई थीं 70 से ज्यादा मौतें, सरकार ने मानी 42

बता दें कि करीब 41 दिन पहले जहरीली शराब पीने से छपरा में 70 से ज्यादा मौतें हो गई थीं। 14 से 18 दिसंबर के बीच बिहार के छपरा जिले के मशरख और इसुआपुर इलाके में जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। मौतों की वजह देरी से अस्पताल पहुंचना भी था। हालांकि सरकार ने सिर्फ 42 मौतें ही जहरीली शराब से मानी थी।

Next Article