एकबार चार्ज होने के बाद 300 KM चलेगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटी, जानिए कीमत और फीचर्स
बढ़ते पेट्रोल के दामों से परेशान आम जनता अब इलेक्ट्रिक वाहन की तरह आकर्षित हो रही है। दोपहिया वाहन कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में एक सिंपल एनर्जी कंपनी है, इस कंपनी ने एक दमदार स्कूटी बनाई है, जो आने वाले वक्त में पूरे टू-व्हीलर मार्केट पर कब्जा कर सकती है। सिंगल चार्ज में रेंज और कीमत के मामले में ओला, टीवीएस जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे रही है।
300 किमी की रेंज वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर 300 किमी चलता है। इसके साथ ही कंपनी इस स्कूटी पर तीन साल की वारंटी दे रही है। इसमें सभी लैटेस्ट फीचर्स भी हैं, जैसे रिमोट एक्सेस, सुरक्षा के लिए जियो फेंसिंग, सेव एंड फॉरवार्ड रूट्स, ओटीए अपडेट, राइड स्टैटिस्टिक्स और रिमोट लॉकिंग आदि। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंपल एनर्जी मार्च 2023 तक इस स्कूटी को बाजार में उतार सकती है। हालांकि कंपनी इस इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इस स्कूटी का उत्पादन इस माह मतलब 19 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
100 करोड़ की लागत से कंपनी ने तैयार किया प्लांट
बता दें कि कंपनी ने तमिलनाडु के शूलगिरी में 100 करोड़ रूपए की लागत से एक प्लांट लगाया है। यह प्लांट लगभग दो लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। इस प्लांट में 10 लाख स्कूटी बनाने की क्षमता है। वहीं कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में स्कूटी की बैटरी चार्ज हो जाती है।
जानिए कीमत और इस स्कूटी की रेंज
इस कंपनी के सीईओ सुहास राजकुमार ने जानकारी दी है कि बेस्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक वेहिकल उतारने जा रहे हैं। इससे ग्रीन मोबिलिटी में और तेजी आएगी। हमारी कंपनी ने जनवरी 2023 से इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। तमिलनाडु के अतिरिक्त सिंपल एनर्जी की देश के अन्य भागों में भी प्रोडक्शन यूनिट लगाने की योजना है। बता दें कि स्कूटी के रेगुलरब वैरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए और वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.45 लाख रहने की संभावना है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में यह स्कूटी 236 किलोमीटर और अपडेटेड मॉड्यूल के साथ 300 किलोमीटर तक चलेगी।