सीकर में अलसुबह चली अंधाधुंध गोलियां, पुलिस एनकाउंटर में एक डकैत की मौत, बाकी खेतों से भागे
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार अलसुबह पुलिस के एनकाउंटर में एक डकैत की मौत हो गई. वहीं एक अन्य डकैत को गोली लगी है जिसके बाद वह घायल बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में 6 ज्वेलरी की दुकानों में लूटपाट के बाद पुलिस ने एक्शन लिया.
दरअसल 6 डकैतों ने 6 दुकानों में लूटपाट की थी जहां डकैतों ने शटर तोड़कर तिजोरियों को साफ कर दिया था. वहीं घटना के बाद डकैत फरार हो गए तो पुलिस ने उनका पीछा किया और एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को ढेर कर दिया.
वहीं एनकाउंटर के बाद पुलिस इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है जहां पुलिस को खून के कई निशान मिले हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि फायरिंग में एक डकैत बुरी तरह घायल हुआ है.
रामगढ़ पुलिस से हुआ डकैतों का आमना-सामना
घटना के मुताबिक बीकानेर से डकैतों के फरार होने के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और भाग रहे डकैतों के पीछे बीकानेर, रतनगढ़, फतेहपुर और सीकर की पुलिस भी लगा दी गई. वहीं बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर रतनगढ़ पुलिस ने डकैतों को घेर लिया लेकिन बदमाश नाकाबंदी तोड़ भाग जाने में कामयाब हो गए इसके बाद रामगढ़ ढांढण जाने वाली सड़क पर डकैतों को रामगढ़ पुलिस ने घर लिया और फायरिंग शुरू कर दी.
डकैतों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक डकैत की मौत हो गई. वहीं फायरिंग के बाद अन्य डकैत अपनी कैंपर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए. पुलिस बदमाशों की फरारी के बाद इलाके में सुबह से सर्च अभियान चला रही है. इधर पुलिस को एनकाउंटर के बाद बदमाशों की कैंपर पर गोली के निशान मिले हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीकर एसपी करण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.