For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'छावा' के सामने 'सिकंदर' का फीका प्रदर्शन, नहीं चला 'एल 2 एम्पुरान' का जादू

04:55 PM Apr 06, 2025 IST | Ashish bhardwaj
 छावा  के सामने  सिकंदर  का फीका प्रदर्शन  नहीं चला  एल 2 एम्पुरान  का जादू

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें 'छावा', 'एल 2 एम्पुरान' और 'सिकंदर' की चर्चा सबसे ज्यादा है। आइए जानते हैं कि शनिवार को तीनों फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।

Advertisement

फिल्म 'छावा' की शानदार सफलता के बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि 'सिकंदर' और 'एल 2 एम्पुरान' जैसी बड़ी फिल्में टिकट खिड़की पर धमाल मचाएंगी। हालांकि, दोनों ही फिल्में रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही हैं। सलमान खान की 'सिकंदर' और मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' को लेकर रिलीज से पहले खूब चर्चा थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनका प्रदर्शन उम्मीदों से कोसों दूर रहा। शनिवार यानी 5 अप्रैल 2025 के आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा।

'सिकंदर' की कमाई में नहीं दिख रहा सुधार
ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई 'सिकंदर' से सलमान खान के फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की ठीक-ठाक ओपनिंग की, लेकिन यह सलमान की स्टार पावर के हिसाब से कम मानी गई। दूसरे दिन ईद की छुट्टी के बावजूद फिल्म ने सिर्फ 29 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद दो दिनों का कुल कलेक्शन 55 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन से फिल्म की कमाई में तेज गिरावट देखने को मिली और यह 19.5 करोड़ रुपये पर सिमट गई। चौथे दिन नौ करोड़ 75 लाख और पांचवें दिन छह करोड़ रुपये की कमाई के बाद फिल्म की रफ्तार और धीमी हो गई। शनिवार को छठे दिन फिल्म ने महज तीन करोड़ 75 लाख रुपये कमाए। अब तक 'सिकंदर' का कुल कलेक्शन 97.5 करोड़ रुपये हो गया है।

थिएटरों से हटाई जा रही 'सिकंदर'
लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'सिकंदर' अपने खर्च के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। वीकडेज में कमाई की सुस्त चाल को देखते हुए कई सिनेमाघरों ने इसके शो घटा दिए हैं। कुछ जगहों पर तो इसे हटाकर दूसरी फिल्में जैसे 'एल 2 एम्पुरान' या क्षेत्रीय फिल्में लगाई जा रही हैं।

'एल 2 एम्पुरान' का भी फीका प्रदर्शन
27 मार्च 2025 को रिलीज हुई मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरुआत की। विदेशी बाजारों में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन भारतीय दर्शकों ने इसे खास पसंद नहीं किया। दूसरे दिन से ही इसकी कमाई में कमी देखी गई। पहले हफ्ते में फिल्म ने 88.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। नौवें दिन यानी शुक्रवार को यह सिर्फ तीन करोड़ रुपये ही कमा सकी। शनिवार को फिल्म ने थोड़ा सुधार दिखाया और तीन करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन अब 94.65 करोड़ रुपये हो गया है।

.