होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Signoria Creation IPO Listing : पहले दिन डबल हुआ निवेशकों का पैसा, 65 रुपए का आईपीओ 131 रुपए पर लिस्ट

03:10 PM Mar 19, 2024 IST | Mukesh Kumar

Signoria Creation IPO Listing : शेयर बाजार में सिग्रोरिया क्रिएशन आईपीओ की लिस्टिंग आज धमाकेदार हुई है। कंपनी के शेयरों की एनएसई पर शानदार शुरुआत हुई है। सिग्रोरिया क्रिएशन के शेयर 131 रुपए पर लिस्ट हुए है। वहीं निवेशकों को यह शेयर आईपीओ में 65 रुपए के इश्यू प्राइस में मिला था। मतलब पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल हो गए है।

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

सिग्नोरिया क्रिएशन आईपीओ डिटेल
बता दें कि यह आईपीओ 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 14 मार्च को बंद हुआ है। आईपीओ में इसका इश्यू प्राइस 61-65 के बीच तय किया गया था। प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपए था। लॉट साइज में 2000 शेयर शामिल थे और निवेशक न्यूनतम 2000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते थे। आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से अधिक शेयर रिजर्व थे।

गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व किया गया था। आईपीओ पूरी तरह से 14.28 लाख शेयरों का एक फ्रेश इक्विटी इश्यू था। इसके जरिए कंपनी का टारगेट 9.3 करोड़ रुपए जुटाने का था।

600 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पान्स मिला था। जिसे लगभग 600 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। बोली के तीसरे दिन इसका सब्सक्रिप्शन स्टेटस 666.32 गुना था। खुदरा निवेशक 649.88 गुना, गैर-संस्थागत खरीदार 1290.56 गुना और योग्य संस्थान खरीदार द्वारा 107.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इश्यू के लीड मैनेजर होलानी कंसल्टेंट्स हैं जबकि बिगशेयर सर्विसेज सिग्नोरिया क्रिएशन आईपीओ की रजिस्ट्रार हैं।

Next Article