होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

SI भर्ती 2021: हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई 7 जुलाई को, सरकार ने दी SIT रिपोर्ट की जानकारी

02:58 PM Jul 01, 2025 IST | SB DIGITAL

जयपुर: राजस्थान में वर्ष 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब इस बहुचर्चित मामले में अंतिम सुनवाई की तारीख 7 जुलाई 2025 तय की गई है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षकारों को राज्य सरकार की ओर से पेश जवाब और जांच रिपोर्ट पर प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए समय दिया है।

राज्य सरकार की दलीलें: अनियमितता के पर्याप्त प्रमाण नहीं

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने अदालत में पक्ष रखा.

महाधिवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना किसी ठोस सबूत के याचिकाओं के माध्यम से सरकार पर दबाव नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि SIT ने पूरी रिकॉर्ड की समीक्षा के बाद ही एफआईआर दर्ज की थी और जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई थी.

हाईकोर्ट की टिप्पणी और आगे की प्रक्रिया

हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपना विस्तृत जवाब पेश कर दिया है. अब याचिकाकर्ता लिखित में प्रत्युत्तर दाखिल कर सकते हैं. अदालत ने संकेत दिया कि अगली सुनवाई शुक्रवार, 7 जुलाई 2025 को की जाएगी और यह अंतिम सुनवाई हो सकती है.

Next Article