होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Khatu Shyam Ji Birthday 2024: देवउठनी एकादशी पर सजा श्याम दरबार, भक्तों ने केक काटकर मनाया श्याम जन्मोत्सव

10:00 AM Nov 12, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Khatushyam Ji Ka Birthday 2024: देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से लोग बाबा श्याम की खाटू नगरी पहुंचते हैं, और देर रात के काट कर और आतिशबाजी कर कर बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मानते हैं. बाबा श्याम के दरबार का अलौकिक श्रृंगार किया गया है, तो वहीं मुख्य बाजारों में प्रतिष्ठानों पर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाने के लिए रंग-बिरंगे अनेक प्रकार के केक सजाए गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया पुख्ता इंतजाम

बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए देर रात से ही सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम की नगरी पहुंच रहे हैं इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यातायात सुरक्षाओं को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस विभाग की ओर  करीब 600 पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. मेले के दौरान चैन स्केचिंग और सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर खाटूश्याम जी की मंडा रोड, हनुमानपुरा मोड, 52 बीघा पार्किंग, लखदातार मेला मैदान सहित प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

30 कारीगरों ने सजाया खाटू श्याम का दरबार

बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने के लिए श्री श्याम मंदिर की कमेटी की ओर से बाबा के दरबार को अलौकिक रूप से सजाया गया है. मुख्य मंदिर परिसर को सजाने के लिए करीब 30 विशेष कारीगर बाहर से बुलाए गए हैं. मंदिर के सिंह द्वारा को श्रीनाथ भगवान वेब परिसर के अंदर राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां सजाई गई हैं.

जमकर हुई खाटू नगरी में आतिशबाजी

जन्मोत्सव को मनाने के लिए बीती शाम से ही बड़ी संख्या में बाबा श्याम के भक्त हाथों में बाबा श्याम का ध्वज लिए लगातार खाटू नगरी पहुंच रहे हैं. वहीं बाबा श्याम के सरदारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से सभी भक्तों से अपील की जा रही है कि वह आतिशबाजी की बजाय दीप जलाकर बाबा श्याम का जन्मदिन बड़ी ही खुशी के साथ मनाएं.

Next Article