होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Muthoot Microfin के आईपीओ पर पैसा लगाए या नहीं? यहां जानें पूरी डिटेल्स

01:53 PM Dec 16, 2023 IST | Mukesh Kumar

मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) शेयर बाजार में अपना आईपीओ उतारने वाली है। नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी अपनी पूजी का आधार बढ़ाने के लिए नई इक्विटी के जरिए से 760 करोड़ रुपए और सेल के जरिए 200 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी पहले 1350 करोड़ रुपए का आईपीओ लाना चाहती थी, लेकिन प्रमोटर्स के कहने पर इस राशि को कम किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई

आईपीओ के बाद प्रमोटर ग्रुप की साझेदारी 69 फीसदी से घटकर 55.5 फीसदी रह जायेगी। कंपनी ने पिछले तीन साल में लोन बुक में जबरदस्त तेजी दिखाई है। यह आईपीओ सोमवार को आयेगा। 18 से 20 दिसंबर के बीच इसके लिए बोली लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 277 से 291 रुपये के बीच तय किया गया है। वहीं कंपनी के मैनेजर ने आईपीओ को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सीस कैपिटल, जेएम फाइनैंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स।

जानिए कंपनी का बिजनेस?
मुथूट माइक्रोफिन का कारोबार देशभर में फैला हुआ था। कंपनी 18 राज्यों के 339 जिलों में मौजूद है। सितंबर 2023 तक लोन बुक में दर्ज दस हजार करोड़ रुपए में से आधा हिस्सा तमिनाडु, केरल और कर्नाटक का था। फाइनेंशियली ईयर 2011 में इन तीन राज्यों का अनुपात 67 फीसदी था, जो अब गिर गया है, इसकी वजह है कि कंपनी उत्तर भारत में विस्तार पर फोकस कर रही है।

फाइनेंशियली ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 205 करोड़ रुपए हो गया था। फाइनेंशियली ईयर 2021 और 2023 के बीच ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो दौगुना होकर 10 हजार 867 करोड़ रुपए हो गया है। फाइनेंशियली ईयर 2023 तक 3 गुना में नेट लाभ मारजिन 340 बीपीएस बढ़कर 11.6 फीसदी हो गई है। 6 महीने में कंपनी का रेवेन्यू 1042 करोड़ रुपए रहा है। इसमें नेट इंटरेस्ट मार्जिन 12.4 फीसदी था, जबकि जीएनपीए सितंबर तक 6 महीनों में 2.4 फीसदी था, जो मार्च 2023 तक 3 प्रतिशत से कम था।

Next Article