होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हैरान करने वाला खुलासा : स्मृति खत्म करता है विशेष फंगस

मेरिका के बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के कुछ एक्सपर्ट ने चूहों पर अध्ययन किया, ताकि अल्जाइमर की वजह के बारे में जाना जा सके, इससे पहले इसी संस्थान में ऐसे चूहे के बारे में अध्ययन किया गया जो मेमोरी लॉस की समस्या का सामना कर रहा था।
09:58 AM Oct 19, 2023 IST | BHUP SINGH

वाशिंगटन। कहते हैं बुढ़ापे में याददाश्त कमजोर हो जाती है। बुजुर्ग कई बार कुछ पुरानी बातें याद करने की कोशिश करते हैं, लेकिन नहीं कर पाते। इसके साथ ही बोल पाने में भी परेशानी होती है। बात करते-करते थोड़ा रुकते ही भूल जाते हैं कि क्या कह रहे थे। इस तरह की समस्या के बारे में मेडिकल साइंस ने अल्जाइमर का नाम दिया है। सवाल यह उठता है कि आखिर दिमाग में वो कौन सा केमिकल लोचा होता है जिसकी वजह से भूलने की बीमारी लग जाती है। दरअसल, अमाइलोएड प्रोटीन और न्यूरांस के बीच कनेक्शन को अल्जाइमर की बड़ी वजह माना जाता है।

यह खबर भी पढ़ें:-गाजा के हॉस्पिटल पर हवाई हमले में 500 लोगों की मौत, हमास ने कहा- इजराइल ने एयरस्ट्राइक की, PM नेतन्याहू

चूहों पर किया प्रयोग

इस संबंध में अमेरिका के बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के कुछ एक्सपर्ट ने चूहों पर अध्ययन किया, ताकि अल्जाइमर की वजह के बारे में जाना जा सके, इससे पहले इसी संस्थान में ऐसे चूहे के बारे में अध्ययन किया गया जो मेमोरी लॉस की समस्या का सामना कर रहा था। हालांकि, सी अल्बिकं स फं गस को उसके दिमाग से निकाल लिया गया तो वो सही हो गया। इस तरह के नतीजों को और पुख्ता करने के लिए शोधकर्ताओं ने चूहे के दिमाग में सी अल्बिकं स को सीधे इंजेक्ट किया। कु छ दिन के बाद उसके ब्रेन के अध्ययन में पाया गया कि उस चूहे की स्मृति खत्म हो रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-पानी के पाइपों से बनाए रॉकेट, हमास के हमले के तरीकों से दुनिया हैरान

अल्जाइमर: बाहरी कारक ज्यादा जिम्मेदार

इस अमाइलोएड प्रोटीन और न्यूरांस के कनेक्शन के बारे में अब तक यह माना जाता था कि मस्तिष्क के अंदर ही तनाव या सूजन की वजह से ब्रेन सेल्स प्रभावी तरीके से काम नहीं करती हैं। हाल के वर्षों में अल्जाइमर और पार्किं सन का सामना करने रहे मरीजों के ब्रेन की ऑटोप्सी के बाद पाया गया कि कुछ फंगस इसके लिए जिम्मेदार हैं। इसके बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि अल्जाइमर के लिए आंतरिक की जगह बाहरी कारक ज्यादा जिम्मेदार हैं।

Next Article