स्टडी में चौंकाने वाला दावा, महाविनाश करेगा ये छोटा-सा कीड़ा!
ग्लोबल वार्मिंग पर हो रहे शोध में एक छोटे से जीव पर बड़ा दावा किया है। रिसर्च के अनुसार, छोटा सा दिखने वाला जीव दीमक पृथ्वी को बरबादी की तरफ ढकेल रहा है। ग्लोबल वार्मिंग का जिम्मेदार कुछ हद तक घरेलू फर्नीचर को धीरे-धीरे खराब करने वाला दीमक भी है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर छोटा दिखने वाला जीव दीमक पूरी दुनिया में तेजी से फैलता है तो इसके कारण धरती के तबाह होने का खतरा बढ़ता जाएगा। यह महाविनाश में अहम भूमिका निभा सकता है।
CO2 और CH4 गैस कर रहा है पैदा
पेड़-पौधों के खराब हो चुके हिस्से को खाने की प्रक्रिया में दीमक वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड और मिथेन जैसी खतरनाक गैसों को पैदा कर रहा है। वातावरण में इन गैसों का बढ़ना यकीनन पृथ्वी के तापमान को लगातार बढ़ा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि दीमकों की संख्या में बढ़ोतरी होना और इनके तेजी से लकड़ी खाने की प्रक्रिया गर्म होते वातावरण से ही जुड़ी है।
खतरनाक साबित हो सकता है दीमक
गौरतलब है कि अगर धरती के वातावरण में कार्बनडाई ऑक्साइड और मिथेन जैसी खतरनाक गैसों की मात्रा बढ़ती है तो खतरनाक है। चौंकाने वाली बात है कि दीमक की संख्या में वृद्धि और इनके लकड़ी को तेजी से खाने के कारण वातावरण के गर्म होने की बात आपस में जुड़ी हुई है। नई रिसर्च में सामने आया है कि जहां गर्म मौसम होता है वहां दीमक तेजी से लकड़ी को खाते हैं और इनकी संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगती है। हालांकि, ठंड के मौसम में ये धीमी गति से लकड़ी को खाते हैं।
(Also Read- पुरातत्वविदों का अध्ययन, भालू से जुड़ी प्राचीन कपड़ों की कहानी)