होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Babar Azam को लेकर Shoaib Akhtar की भविष्यवाणी, कहा- क्रिकेट के भगवान से भी ज्यादा शतक लगाएंगे

05:00 PM Mar 22, 2023 IST | Mukesh Kumar

Shoaib Akhtar on Babar Azam : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। वो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भी बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि विराट कोहली भारत के सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों को रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। फैंस अख्तर की इस बात से तो सहमत है लेकिन उनकी एक और बाउंसर ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है। बता दें कि शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर के लास्ट तक विराट कोहली से भी ज्यादा शतक लगायेगे।

यह खबर भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा, कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?, सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे बाबर आजम : शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी मीडिया पर कहा है कि बाबर आजम टी-20 में अपना स्ट्राइक रेट बेहतरीन कर रहे हैं और वह विराट कोहली के शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी है।

इससे पहले भी अख्तर ने विराट कोहली को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली को अब टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहिए। कोहली को वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि टी20 उनकी ज्यादा एनर्जी खर्च हो रही है।

बता दें कि पाकिस्तान के 28 वर्षीय बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 शतक जड़े हैं, जबकि विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में 75 शतक जड़ चुके है और ऐसा कारनामा करने वालो वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है। वहीं सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है।

Next Article