Weather Update: राजस्थान में पड़ने लगी कंपकपाने वाली सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर को लेकर अलर्ट
Weather Update: शीत लहर की चपेट में इन दिनों राजस्थान भी आ गया है. वहीं, बुधवार को दिल्ली में भी इसका आगमन हुआ क्योंकि कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं ने दिल्ली के साथ राजस्थान में तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं.
इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. साथ ही कई इलाकों में तेज शीतलहर चलने वाली है. पूरा राज्य सर्द हवाओं की चपेट में आ गया है, जिसमें माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ़ और शेखावाटी इलाकों के साथ रेगिस्तानी जिले भी शामिल हैं. ठंडी हवाओं को लेकर राजस्थान के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बीते दिन मौसम का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, सर्द हवाओं को लेकर कोटा, सिरोही, बीकानेर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्री गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भीलवाड़ा में 22.1 में डिग्री, अजमेर में 23.4 डिग्री, जयपुर में 24.5 डिग्री, कोटा में 23.1 डिग्री, बाड़मेर में 26.1 डिग्री, जैसलमेर में 24.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 23.3 डिग्री, जोधपुर में 24.5 डिग्री, माउंट आबू में 15.8 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, बीकानेर में 24.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.4 डिग्री, चूरू में 23.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.