होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

1000 रुपए के पार जाएगा रेलवे का यह शेयर, कंपनी को मिला 28000 करोड़ रुपए का ऑर्डर

06:04 PM Sep 15, 2023 IST | Mukesh Kumar

Titagarh Rail Systems Ltd Share : रेलवे इंडस्ट्री से जुड़ी टीटागढ़ सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर 4.58% बढ़कर 785 रुपए पर पहुंच गया है। टीटागढ़ सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 867.70 रुपए है और 52 सप्ताह का सबसे लो लेवल 432.90 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 9087 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

ब्रोकरेज ने दी सलाह

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फर्म ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों पर खरीद की रेटिंग दी है। इसके साथ ही इस शेयर को टारगेट प्राइस 1000 रुपए दिया है। मतलब यह हुआ कि शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 67.95% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों पर Buy की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 920 रुपए दिया है। महीनेभर में इस शेयर ने 16% का रिटर्न दिया है। YTD पर इस साल यह शेयर 67% तक चढ़ चुका है।

बड़े ऑर्डर को लेकर कंपनी ने कही ये बड़ी बात

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के एमडी ने कहा है कि हमें स्टेबल कैश फ्लो हासिल करने का भरोसा है। प्रबंधन के अनुसार बिजनेस-टू-गवर्नमेंट स्पेस में शामिल होने के बावजूद पिछले 25-सालों में भुगतान में कोई देरी नहीं देखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी माल ढुलाई क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी निर्माता है, जिसकी मौजूदा ऑर्डर बुक 28,000 करोड़ रुपये है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने अपनी परिचालन क्षमता वर्तमान में 600-700 वैगन प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 वैगन प्रति माह करने की योजना बनाई है।

Next Article