होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

170 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना रेलवे कंपनी का यह मल्टीबैगर शेयर, 3 साल में बनाया मालामाल

02:03 PM Feb 19, 2024 IST | Mukesh Kumar

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर सोमवार को 8 फीसदी की तेजी के साथ 1037.55 रुपए पर पहुंच गया हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को रक्षा मंत्रालय से 250 स्पेशलाइज्ड वैगन्स का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 170 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के 1 साल बाद कॉन्ट्रैक्ट का क्रियान्वयन शुरू होगा, इस कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने की अवधि 36 महीने की है।

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

1 साल में 370 % चढ़ा रेल कंपनी का शेयर
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems) के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2023 को 218.35 रुपए पर थे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 50 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1249 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 203 रुपए है।

3 साल में बनाया मालामाल
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में पिछले पांच साल में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 2100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 19 फरवरी 2021 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 50 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 1000 रुपए के करीब पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 20 लाख का मालिक होता।

Next Article