For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

06:16 PM Jan 30, 2024 IST | Mukesh Kumar
1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर  एक्सपर्ट बोले  खरीदो लो  होगी पैसाें की बारिश

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। ऐसा ही एक शेयर है टाटा मोटर्स का है। दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले 5 फीसदी बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 886.30 रुपए पर पहुंच गए थे। हालांकि दोपहर बाद यह शेयर 2.84% तेजी के साथ 864.90 रुपए पर बंद हुआ है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिस नजर आ रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर ने 7 साल बाद यह सफलता हासिल की है। हालांकि, कारोबार के अंत में मारुति का मार्केट कैप 313248.72 करोड़ रुपए और टाटा मोटर्स का मॉर्केट कैप 285515.64 करोड़ रुपए का था। बिजनेस खबरों के मुताबिक, 2 फरवरी को टाटा मोटर्स अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है।

एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसके मुताबिक शॉर्ट टर्म में शेयर की कीमत 900 रुपए के स्तर को पार कर सकती है। हालांकि, जब ब्रोकरेज ने शेयर के लिए सिफारिश की तब इसकी कीमत 761 रुपए थी। इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली ने इसे खरीदने की सलाह दी है।

वहीं ब्रोकरेज फर्म शेयर खान ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, उनके मुताबिक शॉर्ट टर्म में 1000 रुपए के स्तर का पार कर सकता है। इनके अलावा मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज भी शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं।

.