For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

टाटा ग्रुप के इस शेयर में आई जबरदस्त गिरावट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, मोटा होगा मुनाफा

04:22 PM May 18, 2023 IST | Mukesh Kumar
टाटा ग्रुप के इस शेयर में आई जबरदस्त गिरावट  एक्सपर्ट बोले  खरीद लो  मोटा होगा मुनाफा

टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इस शेयर अपने निवेशकों को 1,504% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले पांच दिनों में टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.05% की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर 15 मई को 2.83% की बढ़ोतरी के साथ 530.55 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टाटा मोटर्स का शेयर देखते ही देखते 537.15 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। इसका 52 वीक का हाई लेवल 537.15 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 375.20 रुपए है। कंपनी का मॉर्केट कैप 184715 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसे Buy रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसके टारगेट प्राइस 900 रुपए तय किया है। वहीं ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने शेयरों खरीदने की सलाह दी है। Buy रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस 850 रुपए तय किया है। इसके साथ कहा है साल 2023 के लास्ट तक यह शेयर 800 रुपए के आकड़े को पार कर सकता है।

वही एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने भी शेयरों को खरीद की सलाह दी है। Buy रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस 720 रुपए तय किया है। वहीं ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 750 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है।

मार्च तिमाही के नतीजे

टाटा मोटर्स का बीते फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 5408 करोड़ रुपए रहा है। टाटा ग्रुप की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को सूचना दी थी, इससे पूर्व फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 1033 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी के अनुसार चौथी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 105932 करोड़ रुपए हो गई, जो मार्च तिमाही 2022 में 78439 करोड़ रुपए थी। व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का एकल आधार पर मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2696 करोड़ रुपए रहा था, इससे पहले एक वर्ष पहले 413 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही 2022-23 में 2414 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था, जबकि कंपनी को इसे पूर्व 11441 करोड़ रुपए का नेट लास हुआ था।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?

टाटा मोटर्स लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव निर्माण कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है, जो टाटा ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी यात्री कारों, ट्रकों, वैन, कोच, बसों का उत्पादन करती है। टाटा मोटर्स ने 1988 में टाटा मोबाइल के लॉन्च के साथ यात्री वाहन बाजार में प्रवेश किया, इसके बाद 1991 में टाटा सिएरा, पहला भारतीय बन गया। एक प्रतिस्पर्धी स्वदेशी ऑटोमोबाइल विकसित करने की क्षमता हासिल करने के लिए निर्माता। 1998 में, टाटा ने पहली पूरी तरह से स्वदेशी भारतीय यात्री कार, इंडिका लॉन्च की और 2008 में टाटा नैनो लॉन्च की। टाटा मोटर्स ने 2004 में दक्षिण कोरियाई ट्रक निर्माता देवू वाणिज्यिक वाहन कंपनी का अधिग्रहण किया।

.