For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस पैनी स्टॉक के निवेशक हुए मालामाल, एक महीने में डबल की रकम

02:42 PM May 04, 2023 IST | Mukesh Kumar
इस पैनी स्टॉक के निवेशक हुए मालामाल  एक महीने में डबल की रकम

तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड (Tarapur transformers Ltd) के शेयरों ने पिछले एक महीने में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। यह स्टॉक 4 मई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 4.35% की तेजी के साथ 7.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 7.20 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 2.80 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप 13 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

एक महीने में दिया 132.26% का रिटर्न
तारापुर ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बता दें कि 17 अप्रैल 2023 को यह शेयर की कीमत 2.85 रुपए थी, साल 2023 में यह स्टॉक YTD पर 63.64% तक उछला है। वहीं पिछले 13 साल में यह स्टॉक 82.86% तक गिर चुका है। इस स्टॉक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 33.33% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में 67.44% का शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन इस स्टॉक ने सिर्फ एक महीने में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए है।

जानिए कंपनी का कारोबार
बता दें कि यह कंपनी बिजली के ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड बनाने का काम करती है। वहीं ट्रांसफार्मर का निर्माण, मरम्मत और नवीनीकरण के कारोबार से भी जुड़ी हुई है। वही कंपनी पिछले फाइनेंस ईयर में कर्ज कम किया है और अभी कर्ज मुक्त है। इसके पास बोईसर, वाडा (मुंबई के पास) और वडोदरा (गुजरात) में अत्याधुनिक विनिर्माण और परीक्षण सुविधाएं हैं, जिन्हें ट्रांसफॉर्मर उद्योग का केंद्र माना जाता है। तारापुर के संतुष्ट ग्राहकों की सूची गुणवत्ता और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

.