RBI के फैसले के बाद रॉकेट बना इस प्राइवेट बैंक का शेयर, 52 वीक के हाई के करीब पहुंचे
साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में शुक्रवार को 11.52% फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 23.45 रुपए पर पहुंच गया हैं। साउथ इंडियन बैंक के शेयर अपने 52 वीक के हाई के करीब पहुचं गए है। इस शेयर में तेजी के पीछे आरबीआई का एक बड़ा फैसला है। साउथ इंडियन बैंक के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 23.69 रुपए है। वहीं बैंक के शेयरों का 52 वीक का सबसे लो लेवल 7.86 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न
रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी
साउथ इंडियन बैंक ने विनियामक फाइलिंग में बताया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साउथ इंडियन बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रुप में पी आर शेषाद्रि की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर से प्रभावी है। प्राइवेट बैंक साउथ इंडियन बैंक ने कहा है कि पी आर शेषाद्रि की नियुक्ति तीन साल के लिए दी गई है।
75 फीसदी बढ़ा साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा
साउथ इंडियन बैंक को चालू फाइनेंशियली ईयर की जून तिमाही में 202 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। 1 साल पहले की समान अवधि की तुलना साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 75 फीसदी तक बढ़ चुका है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 115 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून 2023 तिमाही में बैंक की कुल कमाई 2386 करोड़ रुपए रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1868 करोड़ रुपए थी। बैड लोन्स में गिरावट की वजह से बैंक के मुनाफे में यह उछाल देखने को मिला है।