Multibagger Stock : 320 रुपए से चढ़कर 4400 रुपए के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल
Multibagger Stock : पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) के शेयरों ने लॉर्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर ने लॉकडाउन के बाद अपने निवेशकों को 13 गुना रिटर्न दे चुका है। बता दें कि 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 320 रुपए के भाव था। जो सिर्फ 3 साल में ही चढ़कर 4489.80 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर ने सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट के बावजूद 3.43% की तेजी दर्ज की है। निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की है, क्योंकि कंपनी को 825 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा
पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने कहा है कि उसे महान एनर्जेन लिमिटेड से 825 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स का स्टॉक सोमवार को बीएसई पर 4337.65 रुपए के पिछले बंद भाव की तुलना 3.86% बढ़कर 4505.15 रुपए पर पहुंच गया है। बाद में स्टॉक बीएसई पर 3.44% बढ़कर बंद हुआ है। सालभर में इस स्टॉक में 108 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
31 जुलाई 2023 को पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयरों का 52 सप्ताह के हाई लेवल 5062.25 रुपए पर पहुंचा और 3 फरवरी 2023 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 1571.20 रुपए पर आ गया है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
पावर मेक प्रोजेक्ट्स एक इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर के निमार्ण, परीक्षण और कमीशनिंग, प्लांट बीओपी सिविल वर्क ऑपरेशन और मैंटिनेंस में सर्विस देने में लगी हुई है। कंपनी निर्माण और रखरखाव गतिविधियों के क्षेत्र के जरिए से काम करती है।