For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

5 रुपए से बढ़कर 200 के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक, अब कंपनी हर 5 शेयर पर बांटेगी 3 बोनस शेयर

03:51 PM Aug 05, 2023 IST | Mukesh Kumar
5 रुपए से बढ़कर 200 के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक  अब कंपनी हर 5 शेयर पर बांटेगी 3 बोनस शेयर

लैंसर कंटेनर लाइंस लिमिटेड (Lancer Container Lines Ltd) के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं कंपनी ने अब अपने निवेशकों को एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है। अगले हफ्ते में कंपनी के बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कंपनी बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। अगर कंपनी बोनस शेयर का ऐलान हुआ तो कंपनी इसी दिन रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर सकती है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी बीते शुक्रवार को यह शेयर 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 203.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

पहले भी बांट चुकी है कंपनी बोनस शेयर

परिवहन क्षेत्र से जुड़ी कंपनी इससे पहले 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। जनवरी 2010 और अक्टूबर 2021 में कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। अक्टूबर 2021 में कंपनी ने हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया था। वहीं 2018 में 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिया था। अब देखने की बात यह होगी कि अबकी बार कंपनी किस रेशियों में बोनस शेयर देगी। इसका 52 वीक का हाई लेवल 258.98 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 117.58 रुपए है।

3 साल में कंपनी ने बनाया मालामाल

लैंसर कंटेनर लाइंस लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 7 अगस्त 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 5.99 रुपए के भाव था, जो 5 अगस्त 2023 को बीएसई पर बढ़कर 200 रुपए के पार पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 5000% का मल्टीबैगर दिया है। बीते सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर 0.54% बढ़कर 203.50 रुपए पर पहुंच गया है। अगर तीन साल पहले कोई निवेशक इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 34 लाख रुपए का मालिक होता।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
लैंसर कंटेनर लाइंस लिमिटेड का कारोबार परिवहन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। वहीं कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹908 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज 203.50 रुपए है। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 266.063 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 265.261 करोड़ रुपये रही । कंपनी का शुद्ध लाभ 8.012 करोड़ रुपये रहा। लांसर कंटेनर लाइन्स लिमि. ने चालू वर्ष में -2.05 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया हे।

.