Multibagger Stocks : 15 रुपए से बढ़कर 1900 रुपए के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, निवेशक हुए मालामाल
Multibagger Stocks : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला है। केपी ग्रीन एनर्जी के शेयर इसी तेजी के साथ 1913.20 रुपए के लेवल पर पहुंच गए है। सोलर कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 वीक का नया हाई बनाया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 260% का उछाल आया है। इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को कम से कम 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा इस हेल्थ कंपनी के शेयर का भाव, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट
15 रुपए से 1900 रुपए के पार पहुंचा शेयर
बता दें कि केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2021 को 15.37 रुपए पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 23 अप्रैल 2024 को 1900 रुपए के पार पहुंच गए है। इस कंपनी ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 12347 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 497 फीसदी का उछाल आया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 320.53 रुपए पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 23 अप्रैल 2024 को 1913.20 रुपए पर पहुंच गए हैं। बता दें कि केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 23 अप्रैल 2024 को 952.57 रुपए पर थे, जो कि 23 अप्रैल को 1900 रुपए के पार पहुंच गए हैं।
कंपनी ने 2 साल में बांटे 2 बार बोनस शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने पिछले दो साल में भी कम में अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर बांटे है। मतलब कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। कंपनी ने इस बार हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। कंपनी का आईपीओ जनवरी 2019 में 80 रुपए के दाम पर आया था।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (पूर्व में KPI ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था), KP ग्रुप का सोलर और हाइब्रिड वर्टिकल है। यह गुजरात स्थित एक प्रमुख सौर और हाइब्रिड बिजली उत्पादन कंपनी है। फरवरी, 2008 में निगमित, विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के माध्यम से सौर और हाइब्रिड ऊर्जा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। कंपनी 'सोलरिज्म' ब्रांड नाम के तहत एक स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर (आईपीपी) और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (सीपीपी) के सेवा प्रदाता के रूप में सौर और हाइब्रिड पावर प्लांट का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है।