होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक

06:02 PM Sep 30, 2023 IST | Mukesh Kumar

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (Kalpataru Projects Indternational Ltd) को 1016 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 1.08% की तेजी के साथ 635 रुपए पर पहुंच गया है। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड का 52 वीक का सबसे हाई लेवल 638.95 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 625.25 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 10200 करोड़ रुपए का है।

यह खबर भी पढ़ें:-1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानिए डिटेल

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड के एक बयान में कहा है कि कल्पतरु अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (KPIL) और उसकी अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी कंपनियों को 1016 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं। एक बयान के अनुसार, भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टीएंडडी कारोबार में 552 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को भारत में बीएंडएफ (निर्माण और कारकाना) कारोबार में 464 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं।

फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को मिल चुका है 8400 करोड़ रुपए का काम
केपीआईएल के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोट ने एक बयान में कहा, उपरोक्त ऑर्डर के साथ हमारी वाईटीडी (फाइनेंशियली ईयर से आज तक) ऑर्डर प्रवाह लगभग 8400 करोड़ रुपए है।

जानिए शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
कंपनी के शेयरों ने बाजार में पिछले एक साल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक 20 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Next Article