For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

420 रुपए के पार जाएगा यह मल्टीबैगर शेयर, 52 वीक के हाई पर पहुंचा भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी

06:53 PM Apr 08, 2024 IST | Mukesh Kumar
420 रुपए के पार जाएगा यह मल्टीबैगर शेयर  52 वीक के हाई पर पहुंचा भाव  मुकेश अंबानी की है कंपनी

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) के शेयरों में आज सुबह तूफानी तेजी देखने को मिली, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को यह शेयर 1.5% चढ़कर 378.70 रुपए पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस है। लेकिन दोपहर बाद यह शेयर 1.03% गिरावट के साथ 369.35 रुपए पर बंद हुआ है। बता दें कि इसकी कीमत पर इसमें साल-दर-साल (YTD) के आधार पर 58.67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में अभी तक और तेजी देखने को मिल सकती है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– एलपीजी गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा फर्क!

ब्रोकरेज की सलाह?
ब्रोकरेज फर्म शेयर खान ने कहा, आगामी कुछ महीनों में यह शेयर 420 रुपए के पार जा सकता है, यदि मजबूत टारगेट इकाई बनी रही तो यह 450 रुपए का टारगेट हासिल कर सकता है। वहीं प्रभुदास लीलाधर के टेक रिसर्च एनालिस्ट शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, शेयर 390 रुपए के स्तर तक दिखाई देने वाले निकट अवधि के टारगेट के साथ अपनी बढ़त जारी रख सकता है। आगामी कुछ दिनों में इसकी स्थति मजूबत बनी रही तो यह 410 रुपए के पार पहुंच सकता है।

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक, तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक पटेल ने कहा है कि समर्थन 350 रुपए पर होगा और प्रतिरोध 395 रुपए पर होगा। 393 रुपए के ऊपर बंद होने के बाद यह शेयर 432 रुपए तक जा सकता है। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 350 रुपए से 440 रुपए के बीच होगी।

जानिए शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
इस साल YTD में जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में 58% की तेजी देखने को मिली है। वहीं तीन महीने में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 52.66 फीसदी चढ़ गए है। 6 महीने में कंपनी के शेयर 64.46% चढ़ गए है। वहीं 52 वीक का लो प्राइस 204.65 रुपए है। 8 अप्रैल को कंपनी का मॉर्केट कैप 2,36,215.11 करोड़ रुपए हो गया है।

.