होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा है रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीद लो, मोटा होगा मुनाफा

12:13 PM Dec 13, 2023 IST | Mukesh Kumar

IRFC Share Price : साल 2023 में भारतीय रेलवे वित्त लिमिटेड (IRFC) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस साल यह शेयर 150 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 82.95 रुपए पर बंद हुए हैं। इस शेयर में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 153 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। काउंटर पर टर्नओवर 131.70 करोड़ रुपए रहा है। भारतीय रेलवे वित्त लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 92.35 रुपए है और 52 वीक का लो लेवल 25.40 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 33134 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई

एक्सपर्ट ने निवेशको को दी ये सलाह
रेलवे के इस शेयर पर भारी ट्र्रेडिंग वॉल्यूम देखी गई है। यह आंकड़ा 2 सप्ताह के औसत वॉल्यूम 53.30 लाख शेयरों से कहीं अधिक था। एक्सपर्ट ब्रोकरेज के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में यह शेयर 100 रुपए तक जा सकता है। एनालिस्ट ने मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली का सुझाव दिया है। डीआरएस फिनवेस्ट के संस्थापक रवि सिंह ने कहा है कि कोई इंडियन रेलवे फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों को 78 रूपए पर स्टॉप लॉस रखते हुए 100 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीद सकता है।

बता दें कि आईआरएफसी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण या निर्णाण के वित्तपोषण के लिए फाइनेंस मार्केट से फंड उधार लेता है जिसे बाद में भारतीय रेलवे या रेल मंत्रालय के तहत किसी इकाई को पट्‌टे पर दिया जाता है। सितंबर 2023 तक प्रमोटरों के पास नवरत्न पीएसयू में 86.36 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Next Article