For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

903 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर, 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

07:20 PM Jul 04, 2023 IST | Mukesh Kumar
903 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बने कंपनी के शेयर  20  तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 21.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। जो 4 जुलाई 2023 को बीएसई पर चढ़कर 150 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 420 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मंगलवार को इस शेयर में 20 फीसदी के साथ 155.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों का 52 वीक का नया हाई लेवल है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 56.60 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 832 करोड़ रुपए है।

Advertisement

इस वजह से आई कंपनी के शेयरों में तेजी

एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसे 903 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। वहीं कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट ऑडर्स की वजह से कंपनी की टोटल पेंडिंग पाइपलाइन ऑर्डर बुक को मजबूती मिली है और अब यह टोटल 2250 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है। बता दें कि इलेक्ट्रिक के स्मार्ट मीटर्स एक्युरेशी के मामले में अव्वल हैं और इनमें रियल-टाइम रिमोट डेटा मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं।

सालभर में आई 158.83% की जबरदस्त तेजी
कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 158.83% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड के शेयर 5 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 60.05 रुपये के भाव पर थे। जो 4 जुलाई 2023 को बढ़कर 155.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिनों में 16.29% और महीनेभर में एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर करीब 57 पर्सेंट चढ़े हैं।

.