एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनी के शेयर बने रॉकेट, पिछले 4 दिनों में आई 20% की जबरदस्त तेजी
एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनी जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 4 दिनों में कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। हालांकि आज इस शेयर में मामूली गिरावट के साथ 218.30 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 493.05 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 159.05 रुपए है। वहीं कपनी का मार्केट कैप 1336 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले 3 साल में निवेशक हुए मालामाल
जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 साल में तकड़ी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20 मार्च 2020 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 11 रुपए के भाव पर था। जो वर्तमान में बढ़कर 215 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयरों में 1900 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2023 को इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए निवेश किया होता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 21 लाख रुपए का मालिक होता है।
2022 में 3 बार डिविडेंड बांट चुकी हैं कंपनी?
जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड डिविंडेड देने के मामले में शानदार रिकॉर्ड है। कंपनी ने साल 2022 में 3 बार अंतरिम डिविडेंड दिए हैं। साल 2021 में कंपनी ने 20 रुपए का डिविडेंड दिया था। जीआरएम ओवरसीज ने जुलाई 2021 में अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियों में बोनस शेयर दिए थे। मतलब, कंपनी ने हर शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे है। कंपनी ले नवंबर 2021 में स्टॉक स्प्लिट भी किया है।