330 रुपए से टूटकर 3 रुपए पर आया यह शेयर, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, हर दिन लग रहा अपर सर्किट
Arshiya Share Price : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा कुछ पेनी स्टॉक में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इन पेनी स्टॉक का नाम अर्शिया लिमिटेड है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर इस स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लग गया है और इसकी कीमत 7.01 रुपए है। बीते कुछ दिनों के पैटर्न को देखें तो स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई
कब कितना रिटर्न
अर्शिया लिमिटेड के स्टॉक में एक सप्ताह की अवधि के दौरान 40% का रिटर्न मिला है। वहीं, 2 सप्ताह में स्टॉक ने 85% रिटर्न दिया है। इस प्रकार एक महीने की अवधि में स्टॉक में 70% की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 15 अक्टूबर 2010 को यह यह शेयर 330 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। वहीं 15 दिसंबर 2022 को यह शेयर की कीमत 10.50 रुपए तक गई थी। जो इसके 52 वीक का हाई है। 29 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत 3.46 रुपए पर थी। यह शेयर के 52 वीक का सबसे लो स्तर है।
ऑडिटर का इस्तीफा
बीते नवंबर महीने में अर्शिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों मतलब अर्शिया पनवेल एफटीडब्ल्यूजेड सर्विसेज लिमिटेड (Arshiya Panvel FTWZ Services Ltd) के ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया था। अर्शिया के नतीजों की बात करें तो जून 2023 की तिमाही में शुद्ध ब्रिकी 1.4% बढ़कर 35.62 करोड़ रुपए हो गए है। जून 2022 की तिमाही में यह 35.13 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का नेट लॉस 314.55% कम होकर 101.59 करोड़ रुपए हो गए है। जून 2022 की तिमाही में 47.35 करोड़ रुपए था।