होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रॉकेट बना पैकेज्ड फूड कंपनी का शेयर, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने लगाया बड़ा दाव

04:25 PM Jun 06, 2023 IST | Mukesh Kumar

एडीएफ फूड्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पैकेज्ड फूड कंपनी के शेयर 12.31% की तेजी के साथ 969.70 रुपए के स्तर पर पहुंच चुका है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 1020 रुपए के नए 52 वीक के उच्च स्तर को छू लिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1,024 रुपए था और इसका 52 वीक का हाई लेवल 650 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1897 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत

कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे किए घोषित
फाइनेंशियली ईयर 2023 की मार्च तिमाही में एडीएफ फूड्स लिमिटेड के राजस्व में 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने साल दर साल आधार पर 98.2 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है। चौथी तिमाही फाइनेंशियली ईयर 2022 की इसी तिमाही में 82.4 करोड़ का राजस्व हासिल किया था। ईबीआईटीडीए की बात करें तो 28.3 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि पिछले साल की तिमाही के दौरान दर्ज किए गए 14.1 करोड़ से 99.8 फीसदी अधिक है।

बता दें कि कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 20.3 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। जो कि फाइनेंशियली ईयर 2022 में दर्ज की गई एक साल पहले की तिमाही के दौरान दर्ज 11.8 करोड़ रुपए से 71.8 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान
मार्च तिमाही में कंपनी ने बेहतर मुनाफे के चलते अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। हाल ही कुछ दिनों पहले एडीएफ फूड्स लिमिटेड ने अपने योग्य शेयरधारकों को डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट किया है। कंपनी अपने हर शेयर पर 5 रुपए डिवेडेंड देने जा रही है। हालांकि अभी तक स्टॉक स्प्लिट के बारे में भी जानकारी दी गई थी।

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने लगाया बड़ा दाव

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस कंपनी के शेयरों को बड़ा दाव खेला है। उनके पास एडीएफ फूड्स लिमिटेड के 227605 शेयर है और कंपनी में 1.04 फीसदी हिस्सेदारी है। मार्च तिमाही के आकड़ों के अनुसार कंपनी ने 36.50 प्रतिशत की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग, 9.38 फीसदी की एफआईआई साझेदारी, 7.88% की डीआईआई की साझेदारी और 46.24% की सार्वजनिक साझेदारी की सूचना दी है।

Next Article