For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मालामाल बना देगा इस फाइनेंस बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बोल- खरीद लो, 20% का होगा मुनाफा

01:00 PM May 13, 2023 IST | Mukesh Kumar
मालामाल बना देगा इस फाइनेंस बैंक का शेयर  एक्सपर्ट बोल  खरीद लो  20  का होगा मुनाफा

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर ने पिछेल एक साल में अपने शेयरधारकों को 74.64% शानदार रिटर्न दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही के नजीजे जारी हो गए है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ में शानदार बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज ने भी इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय करने के साथ ही Buy रेटिंग दी है। मतलब है कि कंपनी ने इस शेयरों को खरीदने की सलाह दी गई है। इस कंपनी का मार्केट कैप 5718 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

टारगेट प्राइस
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में अभी जबरदस्त तेजी आयेगी। इस स्टॉक की कीमत 45 रुपए तक जा सकती है। ब्रोकरेज ने शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसी प्रकार शेयरखान ने शेयर के लिए 39 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं एमके ब्रोकरेज ने भी इस शेयर के लिए 38 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है।

शानदार रहा मार्च तिमाही के नतीजे
फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही में मुनाफा करीब 309.50 करोड़ रहा था, जो साल 2022-23 की इसी अवधि में 126.52 करोड़ से 144.62% ज्यादा है। मार्च तिमाही के दौरान बैंक का अदायगी 6001 करोड़ रहा है। वहीं फाइनेंशियल ईयर के दौरान यह 20037 करोड़ था।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर की कीमत में करीब 4.79% की तेजी के साथ 30.65 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 7.73% उछल चुका है। वहीं पिछले 6 महीनों में 10.85% और सालभर में 74.64% का शानदार रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 2.51% चढ़ गया है। इसका 52 वीक में हाई लेवल 33.50 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 13.50 रुपए है।

.