1300 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो जबरदस्त होगा मुनाफा
शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले निवेशक मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहते हैं। जो अपने निवेशकों को कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप के इस शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) का शेयर 19 अप्रैल 2023 को 935.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर जल्दी ही 1300 रुपए का आकड़ा पार करने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
जानिए क्या है ब्रोकरेज की सलाह
ब्रोकरेज के अनुसार टाटा केमिकल्स के शेयर पर 1300 रुपए के पार जा सकता है। Kotak Institutional Equities ने इस शेयर पर अपनी ‘बाय’ टैग बरकरार रखी है। टाटा केमिकल्स के शेयर ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 188.92% का रिटर्न दिया है।
जानिए टाटा केमिकल्स के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
टाटा ग्रुप का यह शेयर आज 935.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं। पिछले पांच दिनों में टाटा केमिकल्स के शेयर में 84.20 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1,214.90 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो स्तर 773.35 रुपए है।
20 साल में दिया 1,936.88% का तकड़ा रिटर्न
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयर ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 1,936.88% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 31 जनवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 25 रुपए प्रति शेयर थी, जो वर्तमान में बढ़कर 935.65 पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।