रॉकेट बना इस शुगर मील का शेयर, 1 लाख के बनाए 10 लाख, मार्च तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा
श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉर्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 20 मार्च 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 3.90 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 40 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान रेणुका शुगर्स लिमिटेड के शेयरों ने 500% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इस स्टॉक में मामूली गिरावट देखने को मिली है। 52 वीक में इसका हाई लेवल 68.75 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 38.90 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 9238 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड
मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ इतने करोड़ रुपए का मुनाफा
रेणुका शुगर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 72.61 प्रतिशत घटकर 42.8 करोड़ रुपए रहा है। फाइनेंशियली ईयर 2021-22 की मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 76.61% गिरकर 42.8 करोड़ रुपए रहा है। बीते फाइनेंशियली ईयर 2022-23 की मार्च तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 7.16 फीसदी से बढ़कर 2329 करोड़ के करीब पहुंच गई है। पिछले एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आकड़ा 2172 करोड़ रुपए था।
इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यानी 26 मई को श्री रेणुका शुगर्स के शेयर 0.23% की तेजी के साथ 43.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। YTD में इस साल यह शेयर 25% तक गिर चुका है। बता दें कि 14 अक्टूबर 2022 को यह शेयर 60 रुपए के पार पहुंच गया था। 52 वीक में इसका हाई लेवल 68.75 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 38.90 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 9238 करोड़ रुपए है।
1 लाख के बनाए 10 लाख
श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 20 मार्च 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 3.90 रुपए के भाव था, जो 27 मई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 43.50 रुपए के भाव से ट्रेड कर रहे है। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 10 लाख रुपए का मालिक होता।