होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

170 रुपए के पार जायेगा इस प्राइवेट बैंक का शेयर, जून तिमाही के बाद से बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

04:14 PM Jul 20, 2023 IST | Mukesh Kumar

करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 20 जुलाई 2022 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 47.60 रुपए के भाव था, जो 20 जुलाई 2023 को बढ़कर 130 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 172.79% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। गुरुवार को इस शेयर में 1.30 फीसदी की तेजी आई है और इसकी कीमत 130 रुपए के पार पहुंच गया है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए बाय रेटिंग के साथ खरीदने की सलाह दी है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव

जानिए क्या है टारगेट प्राइस
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस बैंक के शेयर के लिए 165 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है। पिछले 5 दिनों में करूर वैश्य बैंक के शेयरों में 3 फीसदी और महीनेभर में 5.21% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 20% तक बढ़ चुका है। YTD में इस साल यह शेयर 16.95% तक बढ़ चुका है। आज यह शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 10263 करोड़ रुपए है।

कंपनी का जून तिमाही में प्रॉफिट बढ़ा
जून तिमाही में करूर वैश्य बैंक के शुद्ध लाभ में 57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस तिमाही में प्रॉफिट 359 रुपए करोड़ था। डूबे कर्ज में कमी और ब्याज इनकम बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। तमिलनाडु के इस बैंक ने एक साल पहले की समान तिमाही में 235 करेाड़ रुपए का लाभ कमाया है।

मार्च तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 2,216 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। 2022 की फाइनेंशियली ईयर की समान तिमाही में 1,673 करोड़ रुपये रही थी। वहीं बैंक की ब्याज इनकम बढ़कर 1,883 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले फाइनेंशियली ईयर की समान तिमाही में 1,474 करोड़ रुपये थी।

Next Article