15 रुपए से बढ़कर 2000 रुपए के पार पहुंचा यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- 2500 तक जायेगा भाव, खरीद लो
केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयर में मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 2082.50 रुपए पर बंद हुए है। एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश हैं, ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में जबरदस्त मुनाफा दिला सकता है। बता दें कि इस शेयर ने बीते पांच साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज रेलिगेयर ब्रोकिंग ने दीपक नाइट्राइट के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2480 रुपए दिया है। इसके साथ Buy की रेटिंग बरकरार रखी है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : 274 रुपए के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक, 1 लाख के निवेश पर बनाए 5.84 करोड़
वहीं शेयरखान ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 2500 रुपए तय किया है, इसके साथ ही Buy की रेटिंग बरकरार रखी है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 2070 रुपए के स्तर पर है। इस प्रकार अभी दांव लगाने पर प्रति शेयर 200 रुपए से ज्यादा का फायदा होने की उम्मीद है। कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 2,356.60 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1,681.15 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 26597 करोड़ रुपए है।
कंपनी ने किया गुजरात सरकार से समझौता
दीपक नाइट्राइट लिमिटेड की सहायक कंपनी दीपक केम टेक ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है। इसी वजह से दीपक नाइट्राइट के शेयर रॉकेट बने हुए है। स्पेशियलिटी केमिकल में दीपक केम टेक अपना रुतबा बढ़ाने के इरादे से आगामी 4 सालों में राज्य में मोटे तौर पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है। इस योजना के साथ कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
लॉन्ग टर्म में बनाया करोड़पति
दीपक नाइट्राइट लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 25 नवंबर 2011 में दीपक नाइट्राइट लिमिटेड के शेयर की कीमत 14.55 रुपए थी। जो 30 मई 2023 को 2,070.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गए है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 12000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति साल 2011 में इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 1.46 करोड़ का मालिक होता।