For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

रॉकेट बना डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का शेयर, 9 दिनों में 38% आई जबरदस्त तेजी

05:13 PM May 10, 2023 IST | Mukesh Kumar
रॉकेट बना डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का शेयर  9 दिनों में 38  आई जबरदस्त तेजी

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में पिछले एक साल में 83 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह शेयर रॉकेट बना हुआ है। पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 20.47% फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 9 दिनों में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 38% का उछाल देखने को मिला है। 52 वीक में इस स्टॉक का हाई लेवल 72 रुपए और 52 वीक में सबसे लो लेवल 9.35 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 2493 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

5 दिन में 20.47% चढ़ गए बाइटकॉम ग्रुप के शेयर

बाइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 दिनों में 20.47% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 9 दिनों में इस स्टॉक ने 38% तक उछल चुका है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 10 मई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 12.35 रुपए पर बंद हुआ है। बता दें कि 4 मई 2023 को बीएसई में 10.75 रुपए के स्तर पर था, जो 10 मई 2023 को 12.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

शंकर शर्मा के पास हैं 2.50 करोड़ शेयर
दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पास बाइटकॉम ग्रुप के 2.50 करोड़ शेयर है, जो कंपनी का 1.24 फीसदी हिस्सेदारी है। यह आकड़ा मार्च 2023 तिमाही तक का है। कंपनी का मार्केट कैप 2493 करोड़ रुपए है। बाइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने पिछले 2 साल में 2 बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अगस्त 2021 में 1:4 के रेशियों में बोनस शेयर दिया है। वहीं मार्च 2022 में कंपनी 2:3 के रेशियों में बोनस शेयर बांटे है।

भारत सहित दुनियाभर में फैला है कंपनी का कारोबार

द ब्राइटकॉम ग्रुप एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2000 में हुई थी और इसका मुख्यालय हैदराबाद, भारत में है। जिसके कार्यालय अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, उरुग्वे, मैक्सिको, यूके, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, यूक्रेन, सर्बिया, इज़राइल, चीन में हैं। , भारत और ऑस्ट्रेलिया, और पोलैंड और इटली में प्रतिनिधियों या भागीदारों के साथ। उद्धरण वांछित यह 2020 में फॉर्च्यून इंडिया 500 सूची में 400वें स्थान पर है ।

.