3 साल में 1100% चढ़ा यह मल्टीबैगर शेयर, 300 रुपए से बढ़कर पहुंचा 3700 के पार
अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Apar Industries ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले तीन साल में 1100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 310 रुपए से बढ़कर 3700 रुपए के पार पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में आगामी कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। अपार इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को बीएसई पर 3.70% की तेजी के साथ 3,791.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 3,965 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1,153 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 13991 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
तीन साल में बनाया मालामाल
अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में पिछले तीन साल में 1100 फीसदी का उछाल आया है। बता दें कि 7 अगस्त 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अपार इंडस्ट्रीज का शेयर 304 रुपए के भाव था। जो 7 अगस्त 2023 को बढ़कर बीएसई पर 3,700 रुपए के पार पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति तीन साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 12 लाख से ज्यादा का मालिक होता।
700 रुपए के पार जा सकते है कंपनी के शेयर
एक्सपर्ट्स की माने तो आगामी कुछ दिनों में इस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। अपार इंडस्ट्रडीज लिमिटेड ट्रांसफॉर्मर ऑयल बनाने वाली वर्ल्ड की तीसरी बड़ी कंपनी है। पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयरों में 555.34% की तेजी देखने को मिली है। वहीं सालभर में यह शेयर 200% से ज्यादा चढ़ चुका है। अपार इंडस्ट्रीज़ की शुरुआत 1958 में भारत में हुई थी। 60 से अधिक वर्षों के बाद, हम 1 बिलियन डॉलर की एक विविध कंपनी बन गए हैं, और कंडक्टर, ट्रांसमिशन केबल, विशेष तेल, पॉलिमर और स्नेहक के अत्यधिक विश्वसनीय निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में 140 से अधिक देशों में विस्तारित हुए हैं।