For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

800 रुपए के पार जाएगा अडानी ग्रुप का यह शेयर, पिछले 5 सालों में दिया है छप्परफाड़ रिटर्न

03:59 PM Mar 01, 2023 IST | Mukesh Kumar
800 रुपए के पार जाएगा अडानी ग्रुप का यह शेयर  पिछले 5 सालों में दिया है छप्परफाड़ रिटर्न

अडानी के स्टॉक पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर (Adani Ports and SEZ Limited) पर दांव लगा सकते है। शेयर बाजार में यह शेयर पर बुलिश हैं और एक्सपर्ट ब्रोकर इसे खरीदने के सलाह दे रहे हैं। बता दें कि अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आज 1.76 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 602.95 रुपए पर ट्रेड कर रहे है।

Advertisement

इस वजह से आई इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट

Hindenburg Report की रेटिंग के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयरों में अबतक 40 फीसदी के आसपास टूट चुके हैं। इस कंपनी का मार्केट कैप 1,27,955 करोड़ रुपए है। अडानी पोर्ट्स का 52 हफ्ते का हाई 987.90 रुपये है और 52 वीक लो प्राइस 394.95 रुपये है। बता दें कि 3 फरवरी 2023 को यह स्टॉक 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गया था।

जानिए क्या कहता हैं एक्सपर्ट ब्रोकरेज

JM Financial ने अडानी ग्रुप के इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग दी है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे है। इसके साथ ही मार्च 2024 तक में 800 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज के बयान के अनुसार अडानी पोर्ट्स 16 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ, 15 फीसदी
की रेवेन्यू ग्रोथ-एबिटा ग्रोथ और 13 फीसदी की पीएटी ग्रोथ, सालाना चक्रवृद्धि के साथ भारत में मार्केट लीडर बने रहेंगे।

जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि अडानी पोर्ट्स लिमिटेड (Adani Ports Limited) वित्त वर्ष 24-25 में 26,100 करोड़ रुपये का OCF कर सकता है और 12,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय कर सकता है। बता दें कि यह शेयर 9 मार्च 2018 को 377.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो वर्तमान में बढ़कर 602.95 पर पहुंच गया है। पिछले पांच सालों में कंपनी ने 59.22 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है।

.