राजस्थान में विधानसभा चुनाव का 'शंखनाद', PM मोदी के दौरे से एक दिन पहले राहुल गांधी पहुंचे आबूरोड
Rahul Gandhi Abu Road Tour : जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आबूरोड पहुंच चुके है। बता दे कि पीएम मोदी भी 10 मई को आबूरोड के दौरे पर रहेंगे। लेकिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर है। दिल्ली से रवाना होने के बाद राहुल गांधी उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलिकॉप्टर से आबूरोड पहुंचे। राहुल गांधी माउंट आबू में आयोजित सर्वोदय संगम और राजीव गांधी पंचायती राज ट्रेनिंग कैंप शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम को यहां से रवाना होकर रात करीब 8 बजे वापस दिल्ली पहुंचेंगे।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सुबह 8.10 बजे नई दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होकर सुबह 9.25 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी और सीएम गहलोत एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में पहुंचे। जहां पर दोनों नेताओं ने कुछ देर बातचीत की। कुछ देर की वार्ता के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से माउंट आबू के लिए रवाना हो गए। इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी राहुल गांधी के साथ रहे।
राहुल गांधी का वन टू वन कार्यक्रम
सुबह 8.10 – नई दिल्ली से उदयपुर के लिए इंडिगो फ्लाइट से रवाना होंगे।
सुबह 9.25 बजे – फ्लाइट उदयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
सुबह 9.45 बजे- उदयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना।
सुबह 10.30 बजे- पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे राहुल गांधी।
सुबह 11.20 बजे- माउंट आबू के देलवाड़ा में स्वामीनारायण धर्मशाला में कांग्रेस द्वारा आयोजित सर्वोदय मंगल कार्यक्रम के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचेंगे राहुल गांधी।
शाम 4.30 बजे- आबू रोड के लिए रवाना होंगे
शाम 5.20 बजे- माउंट आबू के पोलो ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट जाएंगे।
शाम 6.50 बजे- उदयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना।
रात 8.10 बजे- नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
ये खबर भी पढ़ें:-Weather Updates : पिंकसिटी में मौसम ने बदला रंग, गुलाबी से लाल-पीली हुई गर्मी