वेंटिलेटर पर 'जवान' देखने थिएटर पहुंचा फैन, शाहरुख ने इमोशनल होते हुए लिखी दिल छू लेने वाली बात
SRK Thanks To Fan Watching Jawan On Ventilator: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। फिल्म ने 12 दिन में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। 'जवान' को मिली सक्सेस से स्टारकास्ट के साथ ही फिल्म मेकर्स फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं शाहरुख के प्रति उनके फैंस का क्रेज भी इस कदर चढ़ा हुआ है कि उनका एक फैन वेंटिलेटर पर होते हुए भी सिनेमाघर में फिल्म 'जवान' देखता नजर आया। शाहरुख ने अपने फैंस के इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया जिसे सुनकर किसी के भी आंखों से आंसू निकल जाएंगे।
फैन ने वेंटिलेटर पर देखी 'जवान'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक फैन वेंटिलेटर पर होते हुए थी सिनेमाघर में फिल्म 'जवान' देखने पहुंचा। इस शख्स का नाम अनीस फारूकी है जो अपनी बीमारी के बावजूद बड़े पर्दे पर फिल्म देखने गया था। शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'धन्यवाद मेरे दोस्त…भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें। मैं तुमसे प्यार पाकर बहुत आभारी हूं। उम्मीद है कि तुम्हें फिल्म पसंद आई। ढेर सारा प्यार…'