कल दो परियों में होगी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा, 28 जिलों में 3.74 लाख अभ्यर्थी लेंगे भाग
(श्रवण भाटी) : जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के सामान्य ज्ञान परीक्षा कल रविवार को दो परियों में आयोजित होंगी। सामान्य ज्ञान की परीक्षा 24 दिसम्बर को हुए पेपर लीक के कारण स्थगित कर दी गयी थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग ने ग्रुप सी और डी के अभ्यर्थियों के लिए गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
दो परियों में आयोजित होगी परीक्षा…
राजस्थान लोक सेवा आयोग के वरिष्ठ अध्यायक भर्ती परीक्षा दो ग्रुप सी और डी ग्रुप में आयोजित होगीं। ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक एवं ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
28 जिलों में होगा परीक्षा का आयोजन…
सचिव एचएल अटल ने बताया कि 29 जनवरी को 28 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान एवं पंजाबी वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रुप-सी और संस्कृत एवं गणित वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रुप-डी तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा देंगे। अटल ने बताया कि अभ्यर्थी नियत समय पूर्व ही आवश्यक रूप से परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हो जाएं। जिससे सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण किया जा सकेगा। देरी से आने पर तलाशी एवं जांच कार्य में समय लगने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने ग्रुप के अनुसार प्रवेश-पत्र लेकर होना होगा।
पहचान के लिए लाए मूल आधार कार्ड…
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा में आयोजित होगा पेपर…
पिछली परीक्षा में पेपर लीक के हुए मामले के बाद सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। पेपर की सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे और आयोग के उड़न दस्ते भी सक्रिय मोड़ में रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच कर ही प्रवेश दिया जाएगा।
महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रतिबंधित रहेगीं ये वस्तुएं…
सर्दी को मध्यनजर रखते हुए सामने जैकेट और जुते अभ्यर्थी पहन सकते हैं। वहीं महिला परीक्षार्थीयों के लिए लाख / कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात घड़ी, धूप का चश्मा , बैण्डबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैर स्कार्फ स्टॉल शॉल, मफलर पर पूर्णत प्रतिबन्ध रहेगा।