Senior Teacher Recruitment Exam : रद्द पेपर कल होगा दोबारा, 3 लाख 74 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप-सी व डी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा 29 जनवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। 24 दिसंबर को आयोजित ग्रुप-सी व डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दोबारा परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, जिसमें 3 लाख 74 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आयोग ने ग्रुप सी और डी के अभ्यर्थियों के लिए गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10:30 से 12:30 बजे तक एवं ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। पेपर लीक के मामले को देखते हुए परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
28 जिलों में होगी परीक्षा
सचिव एचएल अटल ने बताया कि 29 जनवरी को 28 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान एवं पंजाबी वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रुप-सी और संस्कृ त एवं गणित वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रुप-डी तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा देंगे। अटल ने बताया कि अभ्यर्थी नियत समय पूर्व ही आवश्यक रूप से परीक्षा कें द्रों पर उपस्थित हो जाएं, जिससे सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्णकिया जा सके गा। देरी से आने पर तलाशी एवं जांच कार्य में समय लगने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने ग्रुप के अनुसार प्रवेश-पत्र लेकर आना होगा।
सरकार और प्रशासन अलर्ट
परीक्षा में पेपर लीक के हुए मामले के बाद सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पेपर की सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे और आयोग के उड़न दस्ते भी सक्रिय रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को गहन सुरक्षा जांच कर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही आयोग ने नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकंडरी लेवल) 4 फरवरी से
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा समान पात्रता परीक्षा (सेकंडरी लेवल) 4, 5 और 11 फरवरी को आयोजित होंगी। इसमें प्रदेश भर के 16 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा 6 चरणों में प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम, तृतीय और पंचम चरण की प्रथम पारी प्रातः 9 से 12 बजे तक और द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ चरण की द्वितीय पारी दोपहर 2:30 से 5:30 तक परीक्षा होगी। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।