होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Senior Teacher Recruitment Exam 2022: पहले दिन की परीक्षा संपन्न, ग्रुप-A में 46% अभ्यर्थी रहे उपस्थित

03:12 PM Feb 12, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को दोनों पारियों में हुई परीक्षा संपन्न हो गई है। पहले दिन रविवार की सुबह 10 से 12 बजे तक ग्रुप-ए में सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ। जिसमें परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र में 11 जिलों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 46.65 फीसदी रही। वहीं अजमेर में 39.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को कठिन बताया।

वहीं परीक्षा के प्रथम दिन ग्रुप-बी में शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। ग्रुप-बी के 1,28,266 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 57,974 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। इस प्रकार ग्रुप-ए की परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 45.65 तथा ग्रुप-बी की परीक्षा में 45.20 रहा।

11 जिलों में इतने स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे…

पहली पारी में ग्रुप-ए के लिए 1,26,929 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। 11 जिलों में 59207 अभ्यर्थी उपस्थिति रहे। वहीं 67,722 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अजमेर में 12233 में से 4851 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। अलवर में 6765 में से 3635 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। भरतपुर में 11952 में से 5353 स्टूडेंट्स परीक्षा देने आए। भीलवाड़ा में 2374 में से 1400 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जयपुर में 37779 में से 17038 अभ्यर्थी शामिल हुए। जोधपुर में 17405 में से 7666 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। कोट में 8198 में से 5239 अभ्यर्थी शामिल हुए। श्रीगंगानगर में 4511 में 2330 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। टोंक में 3941 में से 2280 अभ्यर्थी और उदयपुर में 7737 में से 3982 स्टूडेंट्स परीक्षा देने आए।

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 4 दिनों परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सुगम संचालन के लिए 6 विषयों को दो ग्रुपों में वर्गीकृत किया गया है।

13 फरवरी 2023 को सामाजिक विज्ञान विषय के 80,198 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 269 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा हिन्दी विषय के 55,961 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक 190 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

14 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक विज्ञान विषय के 35,571 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 117 परीक्षा केंद्रों पर एवं दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक संस्कृत विषय के 39,715 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 132 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

15 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक गणित विषय के 38170 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 124 परीक्षा केंद्रों तथा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक अंग्रेजी विषय के 19034 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Next Article