होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Senior Teacher Recruitment 2022 : कल से दो पारियों में शुरू होगी परीक्षा, 2.68 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

08:01 PM Feb 11, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 12 से 15 फरवरी 2023 तक होगा। 417 पदों के लिए 11 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा का आयोजन अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर जिलों में किया जाएगा। परीक्षा के सुगम संचालन के लिए 6 विषयों को दो ग्रुपों में वर्गीकृत किया गया है।

आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 कल से दो पारियों में होगी। परीक्षा के लिए करीब 2 लाख 68 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। ग्रुप ए में 1 लाख 26 हजार 928, ग्रुप बी में 1 लाख 28 हजार 611 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोग ने 11 जिलों की परीक्षा समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी तथा ग्रुप-बी में विज्ञान, संस्कृत, गणित एवं अंग्रेजी विषय रखे गए हैं। कुल 2,68,683 अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया है।

आयोग की ओर से जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।

12 फरवरी को सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप-ए के 126928 पंजीकृत अभ्यर्थियों लिए प्रातः 10 से 12 बजे तक 398 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं ग्रुप-बी के 1,28,261 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 394 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

13 फरवरी 2023 को सामाजिक विज्ञान विषय के 80,198 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 269 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा हिन्दी विषय के 55,961 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक 190 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

14 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक विज्ञान विषय के 35,571 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 117 परीक्षा केंद्रों पर एवं दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक संस्कृत विषय के 39,715 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 132 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

15 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक गणित विषय के 38170 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 124 परीक्षा केंद्रों तथा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक अंग्रेजी विषय के 19034 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

पहचान के लिए मूल आधार कार्ड अनिवार्य…

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य  मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।

कड़ी सुरक्षा में आयोजित होगा पेपर…

पिछली परीक्षा में पेपर लीक के हुए मामले के बाद सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। पेपर की सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे और आयोग के उड़न दस्ते भी सक्रिय मोड़ में रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच कर ही प्रवेश दिया जाएगा।

Next Article