ढ़ाई महीने में पैसा डबल, गोल्ड का बिजनेस करने वाली कंपनी के शेयरों में 17% की तेजी, निवेशक हुए गदगद
सेनको गोल्ड लिमिटेड (Senco Gold) के शेयरों ने बीते कुछ महीनों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ 14 जुलाई को बाजार में लिस्टिंग हुआ था। कंपनी के शेयरों में कोरोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को 17 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वर्तमान में यह शेयर 600 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है।
यह खबर भी पढ़ें:-1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानिए डिटेल
17 फीसदी की आई जबरदस्त तेजी
बता दें कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सेनको गोल्ड के शेयर 533 रुपए के लेवल पर ओपन हुए थे। देखते ही देखते कंपनी के शेयर 17 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 626.40 रुपए के लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52वीक का हाई है।
कंपनी के शेयर आज 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 626.40 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। इससे पहले मंगलवार को सेनको गोल्ड के शेयर 532.35 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।
जानिए IPO का प्राइस बैंड
सेनको गोल्ड (Senco Gold) का आईपीओ 4 जुलाई से 6 जुलाई के दौरान ओपन खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपए से 317 रुपए था। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 47 शेयरों का बनाया था। जिसमें एक निवेशक को कम से कम 14899 रुपए का निवेश करना पड़ा था। सेनको गोल्ड आईपीओ की लिस्टिंग मुंबई स्टॉक एक्चेंज और एनएसई में हुई थी। बता दें कि कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 121.50 करोड़ रुपए का फंड एकत्रित किया था। इस शेयर की लिस्टिंग 431 रुपए पर हुई थी। सेनको गोल्ड के हर शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही 100 रुपए से अधिक का मुनाफा करवाया था।
सेनको गोल्ड का आईपीओ 4 जुलाई से 6 जुलाई के दौरान ओपन था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये था। सेनको गोल्ड आईपीओ का लॉट साइज 47 शेयरों का बनाया गया था। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 14,899 रुपये का निवेश करना पड़ा था। सेनको गोल्ड आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एनएसई में हुई थी। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 121.50 करोड़ रुपये जुटाए थे।